बी. आर्क एवं बी. प्लानिंग की उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित
लखनऊ, 11 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के मेधावी छात्र मोहक सहाय बिसारिया ने बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर एवं बैचलर आॅफ प्लानिंग की उच्चशिक्षा हेतु जे.ई.ई. मेन्स पेपर-2 (बी.आर्क एण्ड बी. प्लानिंग) परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने बी. आर्क में 99.59 परसेन्टाइल जबकि बी. प्लानिंग में 99.96 परसेन्टाइल अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि बी.आर्क एवं बी. प्लानिंग की उच्चशिक्षा हेतु नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) की ओर से अलग से परीक्षा आयोजित की जाती है तथापि इस परीक्षा में सफलता के उपरान्त सी.एम.एस. का यह प्रतिभाशाली छात्र दिल्ली, भोपाल, विजयवाड़ा, चंडीगढ़ आदि में स्थित देश के विभिन्न प्रतिष्ठित प्लानिंग व आर्किटेक्चर संस्थानों में एडमीशन लेकर अपने सपनों को साकार कर पायेगा। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस छात्र मोहक सहाय के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रसन्नता का विषय है कि विभिन्न प्रोफेशनल प्रतियोगिताओं एवं बोर्ड परीक्षाओं में सी.एम.एस. के मेधावी छात्र साल-दर-साल कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे हैं। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी जेईई, नीट, क्लैट, आई.ए.एस., पी.सी.एस. आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सी.एम.एस. छात्रों ने रिकार्ड कायम किया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में आई.एस.सी. की पढ़ाई के दौरान ही छात्रों को प्रोफेशनल कोर्सो की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। इन्ही प्रयासों का प्रतिफल है कि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न परीक्षाओं में उच्च सफलता अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know