जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने में होली पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की अध्यक्षता में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। 

पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आम लोगों से सहयोग करने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने कहा कि त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने होलिका दहन व होली पर्व पर होने वाली समस्याओं को थाना प्रभारी को अवगत कराया। साथ ही आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ होली कब पर्व मनाने की अपील किया। इस दौरान अंजुमन सदर तहसीमुलहक बन्ने, भाजपा नेता आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, दीपू मोदनवाल, लाल यादव प्रधान, पवन कुमार, सभासद बैजनाथ साहू,सूर्य लाल जायसवाल ,जंग बहादुर यादव, जितेंद्र पांडेय ,अफजाल अहमद, मो. आरिफ, सरवर अली व राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने