उतरौला बलरामपुर थाना रेहरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम गजपुर ग्रेट में लगा सागवन के तीन सौ पेड़ काटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित गजपुर ग्रेनट के निवासी नर्सिंग बहादुर पुत्र शेर बहादुर ने थाना रेहरा मे को दिए गए तहरीर में कहा है कि मेरे भाई ने 31/10/23को बैनामा लिया था उस बिक्रीत भूमि पर तीन सौ पेड़ सागवन के लिए थे।जो दस्तावेज बैनामा में अंकित है। तथा भाई ने इन पेड़ों के मालकियत के हिसाब से फीस भी जमा किया है।
जिसको विपक्षी गण पप्पू पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम हुसैना बाद ग्रेनट व अशफाक मलिक पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम राघव बस्ती थाना खोड़ारे जिला गोण्डा ने क़रीब दस दिन पहले प्रार्थी व प्रार्थी के भाई के न जानकारी में चोरी करके उपरोक्त पेड़ों को काटकर उठा ले गए।पीड़ित ने उपरोक्त तथ्यों के आधार पर विपक्षी गणों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know