बिल कम करने का झांसा देकर वसूले एक लाख साठ हजार 

||संवाददाता– विजय शंकर दुबे|| 

लखनऊ –मीटर रीडिंग में हेराफेरी कर लाखों रुपए की विभाग को चपत लगाने वाले रीडर पर साक्ष्य होने के वावजूद भी विभाग कार्यवाही से कतरा रहा है 


बताते चलें कि चिनहट डिवीजन अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्र सेक्टर एक पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से तैनात मीटर रीडर फरहान ने गोमती नगर विस्तार के पटेल पुरम मोहल्ले में रहने वाले उपभोक्ता रामकिशोर यादव के किराएदार सैदुल अली से मीटर रीडिंग में हेराफेरी कर लाखों रुपए की ठगी की। 

किराएदार सैदुल ने बताया कि फरहान उनके झुग्गी में लगे मीटर की रीडिंग लेने आया और मीटर में रीडिंग ज्यादा और मीटर खराब बताकर जेल भेजवाने की धमकी देने लगा डरा धमकाकर मीटर रीडर ने तीन बार में 1,60,000/ रुपए वसूल लिए और मीटर जला दिया मीटर जलाने के बाद से रीडर फरहान ने अधिकारियो को पैसा देने के नाम पर 1,30,000 / रुपए की मांग करने लगा जब रुपए नहीं मिले तो बिजली कनेक्शन कटवा दिया 

मामले की सत्यता जांचने के लिए जब मीटर रीडर से बात की गई तो रीडर ने अपने द्वारा की गई अवैध धन उगाही और मीटर जलाने व रीडिंग वापस करने की बात को कबूल किया मीटर रीडर ने यह भी बताया कि यह कार्य उसके अकेले का नही अन्य लोग भी इसमें शामिल है मीटर रीडर द्वारा की गई अवैध धन उगाही से जहां एक तरफ लाखों की राजस्व क्षति हुई है 

वही दूसरी तरफ विभाग की छवि भी धूमिल हुई है इस घटना के बारे मे जिम्मेदार अधिकारियों से जब संपर्क किया गया तो अधिकारियो ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने मीटर रीडर को कार्यमुक्त कर दिया गया है

 मीटर रीडर फरहान द्वारा किए गए अवैध धन उगाही के साक्ष्य के रूप में वीडियो भी जिम्मेदार अधिकारियो को उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन अभी तक ही अवैध धन उगाही करने वाले मीटर रीडर फरहान पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है 

अधिकारी मामले में लीपापोती करते दिखे देखना यह है कि विभाग ऐसे भ्रष्ट कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही कराएगा या फिर मामले को दबा दिया जाएगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने