जौनपुर। आठ मवेशी हुए बरामद, पुलिस पर फायर कर पशु तस्कर फरार
जौनपुर। जिले के थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने गोवध हेतु ले जा रहे आठ पशु को पिकअप सहित बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं को सूचना मिली की मछलीशहर की तरफ से एक पिकअप पर गो तस्कर पशु लेकर जा रहे हैं।
इस सूचना पर तत्काल थाने की फोर्स को अवगत कराते हुए जैसे ही वे लोग मेजा के पास पहुचे एक पिकअप आता दिखाई दिया। पिकअप वाले को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस वालों पर पिकअप चढाने का प्रयास किया और असलहे से फायर किया। पिअकप तेज रफ्तार से जा रही थी कि उसकी कमानी टूट गयी और गाड़ी एक तरफ झुुक कर रुक गयी पिकअप ड्राईवर व उसका साथी फायर करते हुए पिकअप छोड़कर भाग गये। पिकअप को पीछे देखा गया तो उसमें कुल 08 पशु रस्सी से बंधे हुए चोटहिल हालत में मिले। जिन्हे नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर पशु चिकित्साधिकारी को उक्त पशुओं का प्राथमिक उपचार कराने हेतु अवगत कराया गया। धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि. 11 पशुक्रुरता अधि. व 307 भादवि पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know