जिला ब्यूरो पन्ना मप्र -- कंप्यूटर शिक्षक होने वाले हैं बेरोजगार
========================
स्कूल शिक्षा विभाग ने निकाला आदेश
बाहर किये जायेंगे कंप्यूटर शिक्षक
मप्र सरकार के शिक्षा विभाग ने जब भर्ती का आदेश निकाला था तो साफ लिखा था कि कंप्यूटर लेब में जो भर्ती होगी उनका कार्यकाल ग्रीष्म कालीन अवकाश में भी चलेगा 6 से 12 तक के बच्चों को गर्मी में भी कंप्यूटर सिखाया जायेगा लेकिन सरकार अपने ही आदेश से मुकर गई अभी मार्च में फिर आदेश निकाल दिया कि कंप्यूटर शिक्षक 31 मार्च तक ही सेवा देगे
आज सभी कंप्यूटर आई सी टी इंस्ट्रचर बेरोजगार होने जा रहे है सभी ict शिक्ष को ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर महोदय को दिया ज्ञापन
और गुहार लगाई की हम सभी ने पूरी लगन से कंप्यूटर सिखा रहे है और हम अपनी पुरानी जॉब छोड़कर आये हैं
हम बेरोजगार हो जायेगे हमको बाहर न किया जाए जिले के सभी कंप्यूटर शिक्षक एकत्र हुए और आगे की रणनीति बनाने का किया जाय काम भोपाल जाने की तैयारी में जुटे सभी कंप्यूटर शिक्षक।
जिला बयूरो
विजय व्यास
हिंदी संवाद न्यूज़ पन्ना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know