राजकुमार गुप्तामथुरा। रमण रेती आश्रम में चल रहे चार दिवसीय श्री गुरु कार्ष्णी गोपाल जयंती महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हुए। उन्होंने मंच पर योग के कई गुण बताएं और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि 2024 में सनातन को इतना मजबूत कर दो की पूरा विश्व सनातन की ताकत को देखे। हमारे तो धर्म ग्रंथ हजारों लाखों पेज के हैं और बहुत बड़ी संख्या में है। उसके वाद भी सनातन के लोग उसे नहीं पड़ते। उन्हें उसकी जानकारी नहीं है जबकि आज राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो गया है। श्री कृष्ण के मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है, जबकि काशी तो पूरा ही अब हमारा है क्यों की वहां पूजा का आदेश मिल गया है। कुछ लोगों में पहले वहां जबरन धोखे से कुछ हिस्से को हथिया लिया था लेकिन आगे सब कुछ हमारा ही होगा। वहीं उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की कि रोजाना योग करके वो निरोगी रह सकते है क्यों की योग ही है जो शरीर को मजबूत बनाता है ।वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की ये हमारी सनातनी परम्परा है जिसके लिए हम यहां गुरुओं को प्रणाम करने आए है हर साल इस उत्सव में आते है क्यों की अब ये सनातनी धर्म युग धर्म की तरफ बढ़ रहा है जिसके लिए हम गुरु का आशीर्वाद लेने आए है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने