मथुरा। नगर पंचायत बलदेव द्वारा विश्व प्रसिद्ध हुरंगा में कोई सहयोग नहीं करने व क्षीरसागर में साफ सफाई के लिए 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की| मंदिर रिसीवर आर के पांडेय ने जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से शिकायत करते हुए कहा कि यह पहली बार इतिहास में नगर पंचायत द्वारा अधिशासी अधिकारी द्वारा रुपए मांगे गए और चेयर पर भी हुरंगा में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूर्ण रूप से गलत व अशोभनीय है। धार्मिक स्थल श्रीदाऊजी महाराज के प्रति उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है कि उनकी कैसी भावना व मानसिकता है, जबकि इतिहास में आज तक किसी भी अधिशासी अधिकारी द्वारा रुपए नहीं मांगे गए कितनी शर्मनाक बात व पहला उदाहरण हैं, जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले में आश्वासन दिया है। इस मामले को लेकर मंदिर श्रीदाऊजी महाराज के सभी सेवायतों व ट्रस्टियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। यह बहुत गलत व अशोभनीय व्यवहार है। ऐसे मामले में प्रशासन को तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेना चाहिए। अन्यथा सेवायत होली महोत्सव डोल पंचमी को समापन के बाद प्रशासन से आवश्यक कार्यवाही को लेकर मंथन व विचार विमर्श होगा।
दाऊजी क्षीर सागर की सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी ने मांगे पचास हजार :मंदिर रिसीवर आर के पांडे जिलाधिकारी से की मौखिक रूप से शिकायत
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know