मथुरा। सरस्वती वंदना एवं लक्ष्य गीत एवं योग के साथ शिविर प्रारंभ किया। आज नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों पर एक सेमिनार आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस एस आई इलियास और वीरेंद्र सिंह रहे इन्होंने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की बातों पर बहुत ही रोचक तरीके से प्रकाश डाला और कहा कि यह जीवन अमूल्य है इसलिए हमेशा दुपहिया वाहन पर सवार होते समय हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। नशा मुक्ति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश गौतम और डॉ उमेश शर्मा रहे इन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमको किसी भी प्रकार का नशा जैसे तंबाकू , धूम्रपान , अफीम ,गाजा ,भांग ,शराब का सेवन नहीं करना चाहिए हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि आज ही से किसी प्रकार का नशा न करेंगे और नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल ने जीवन कैसे जीना चाहिए, हमको अपनी दिनचर्या किस तरह से रखनी चाहिए और स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए क्या-क्या जरूरी है यह सभी बातें बताएं। आज के कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know