मथुरा।उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जनपद मथुरा के कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा के प्रयासों के माध्यम से सात कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विज्ञान लैब की स्थापना की गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा सुनील दत्त द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, वि०ख० चौमुंहा में विज्ञान लैब का शुभारम्भ लक्ष्मी नारायन चौधरी कैबिनेट मंत्री, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, द्वारा रिबन काटकर किया गया। वहीं
कस्तूरबा गाँधी बालिक आवासीय विद्यालय, वि०ख० छाता में विज्ञान लैब का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवी सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया।
कस्तूरबा गाँधी बालिक आवासीय विद्यालय, वि०ख० गोवर्धन में विज्ञान लैब का सुभारम्भ मेघश्याम विधायक, विधान सभा क्षेत्र-गोवर्धन द्वारा रिबन काटकर किया गया।
कस्तूरबा गाँधी बालिक आवासीय विद्यालय, मुडेसी वि०ख० मथुरा में विज्ञान लैब का सुभारम्भ जर्नादन शर्मा सासंद प्रतिनिधि, मथुरा द्वारा रिबन काटकर किया गया।
जिसमें कस्तूरबा गाँधी बालिक आवासीय विद्यालय, वि०ख० राया में विज्ञान लैब का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा समस्त बच्चियों को विज्ञान से सम्बन्धित कुछ बातें बतायी गयी तथा उद्बोधन किया गया साथ ही बताया गया कि विज्ञान लैब के माध्यम से बच्चियों को विज्ञान को भौतिक रूप से समझने में अधिक मदद मिलेगी एवं विज्ञान के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त किया जायेगा जो कि कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चियों के भविष्य को उज्जवल कर नारी शक्ति को मजबूत करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know