खेसारी लाल, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे सहित तमाम स्टारों ने रवि किशन की महादेव का गोरखपुर को सराहने के साथ देखने की अपील किया । 


                          कोई भी बदलाव एक दिन में नहीं होता और यह बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं । भोजपुरी फिल्मों में इसी बदलाव की प्रतीक्षा लम्बे समय से की जा रही ठीक धीरे धीरे कई निर्माता निर्देशक इस बावत प्रयास कर भी रहे थे लेकिन बड़े स्तर पर बड़े बजट के साथ कोई इस भोजपुरी की नाव का खेवइया नहीं बनना चाहता था, सबको डर था कि कहीं उनकी नाव बीच मझधार में डूब ना जाए , लेकिन इसी डर को भगाते हुए मेगास्टार रवि किशन ने एक बड़ा स्टेप लिया और भोजपुरी की अबतक सबसे बड़ी फिल्म महादेव का गोरखपुर का निर्माण कर दिया । यह फ़िल्म भोजपुरी फिल्मों के वास्तव में रिफॉर्मेशन का सबसे बड़ा उदाहरण बनने जा रही है। यह पहली बार इस फ़िल्म जगत में हो रहा है कि किसी भोजपुरी फ़िल्म की चहुंओर प्रशंसा हो रही है और भोजपुरी, हिंदी सहित तमाम भाषाओं में फ़िल्म के रिलीज होने का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। दर्शक तो दर्शक यहां पर तो बड़ी सेलिब्रिटियों को भी महादेव का गोरखपुर के रीलीजिंग का बेसब्री से इंतज़ार है । पहली बार भोजपुरी फ़िल्म जगत से सभी लोगों ने किसी एक फ़िल्म को देखने के लिए मास अपील किया है । यह देखने मे आ रहा है कि सबके अंदर इस फ़िल्म को लेकर उतनी ही जिज्ञासा है और देखने की ललक है , जितना कि एक आम दर्शक को होती है । अब सोंचिये की यदि कोई बड़ा स्टार खुद किसी अन्य फ़िल्म की प्रशंसा करे तो दर्शक उसे कैसे इग्नोर कर सकते हैं ? बड़े लेबल पर यदि कोई सुपरस्टार किसी दूसरे स्टार की फ़िल्म को देखने की अपील करते हैं तो इसका असर बहुत बड़े स्तर पर पड़ता ही है । महादेव का गोरखपुर आगामी 29 मार्च को वर्ल्डवाइड थियेटरों में रिलीज हो रही है । जिसको भारत के कई भाषाओं मे लगभग 500 थियेटरों सहित विदेशों में भी रिलीज किया जा रहा है जिसमें अमेरिका के 12 थियेटर भी शामिल हैं । महादेव का गोरखपुर को देखने की अपील करने वालों में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, पूनम दुबे, अवधेश मिश्रा, शुभम तिवारी, पराग पाटिल, शिल्पी राज , विक्रांत सिंह, राकेश मिश्रा, मनीष कश्यप, शुभी शर्मा, शिल्पी राज सहित तमाम लोग शामिल हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने