मथुरा। बीएसए सुनील दत्त द्वारा किए गए स्कूलों के औचक निरीक्षण के क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरई नौहझील का निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि रेनू पालीवाल बिना सूचना एवं बिना किसी अवकाश के लगातार अनुपस्थित चल रही है तथा प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाये गए। दोनो का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के आदेश किए गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर नौहझील समय से पूर्व ही बंद पाया गया ।समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। प्राथमिक स्कूल मुसमुना व उच्च प्राथमिक स्कूल मुसमूना नौहझील भी समय से पूर्व बंद पाया गया। समस्त स्टाफ का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर नौहझील के निरीक्षण में टीकेन्द्र (स.अ) अनुपस्थित पाये गये, रोहिताश सिंह (शिक्षामित्र) अनुपस्थित पाये गये, विजय शर्मा अनुपस्थित पायी गईं, नगिना कुमारी (अनुदेशक) अनुपस्थित पाई गईं, हरकेश सिंह (अनुदेशक) अनुपस्थित पाये गये। नीलम बंसल (अनुदेशक) अनुपस्थित पाई गयीं। बीएसए ने कार्यवाही करते हुए समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया है। संविलियन स्कूल महावन व प्राथमिक स्कूल महावन का भी निरीक्षण किया।
बीएसए ने कई शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन रोका,निरीक्षण में कई स्कूल समय से पूर्व ही मिले बंद
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know