सिद्धार्थनगर। बांसी रतन सेन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कालिका प्रसाद त्रिपाठी जी रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण एन०सी०सी० अधिकारी डॉ० राजेश कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्री य सेवा योजना देश के युवाओं में व्यकक्तिात्वय विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबरए सन् 1969 ईण् को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थीए जिसे अंतिम रूप 1969 ईण् में दिया गया। इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थीए समाज के लोगों के साथ मिलकर समाजके हित के कार्य करते है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी देशों के निर्माण में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा हैए जिनके कंधों पर ही देश की जिम्मे दारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्माप गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने