राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा फलाहारी ने कहा कि प्राचीन साक्ष्यों के आधार पर जीत हिंदू पक्ष की होगी, उन्होंने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में 11 मार्च को श्री कृष्ण जन्म स्थान को लेकर सुनवाई होगी, पिछली डेट पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया था, मुस्लिम पक्ष ने दलील दी थी की पूजा उपासना अधिनियम 1991 कांग्रेस सरकार द्वारा बना हुआ है फिर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सर्वे का आर्डर कर दिया है,लेकिन हिंदू पक्ष ने कहा कि यहां पर वरशिप एक्ट 1991 लागू नहीं होता, हिंदू पक्ष की तरफ से एडवोकेट हरिशंकर जैन द्वारा अधूरा जवाब देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की और मुस्लिम पक्ष के अपील को स्वीकार कर दिया और इलाहाबाद हाई कोर्ट के सर्वे के आर्डर को स्ट कर दिया, कांग्रेस सरकार द्वारा काला कानून वरशिप एक्ट 1991बनाया गया जिसकी वजह से हिंदू पक्ष को अपने मंदिर की जमीन वापस लेने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं की वोट लेने का काम किया है और हिंदुओं के खिलाफ ही काले कानून बनाए हैं लेकिन  हमको विश्वास है की जीत हमारी होगी उन्होंने कहा कि मुगल शासको द्वारा हमारे भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर को कई बार तोड़ा गया लेकिन हिंदुओं ने हिम्मत नहीं हारी मुगल शासक मंदिर तोड़ते गए और हिंदू राजा मंदिर बनाते गए उन्होंने कहा कि मुगल शासको ने तलवार के दम पर हमारे हिंदू मंदिर को तोड़ा था लेकिन हिंदू पक्ष अपनी कलम की ताकत से और न्यायालय के सहयोग से अपने मंदिर की जमीन को वापस लेकर रहेंगे.इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज शर्मा,जिला मंत्री ललित शर्मा,राम अवतार प्रधान, प्रवक्ता राजेश पाठक,महानगर अध्यक्ष नगर नरेश ठाकुर, डॉ जमुना शर्मा,रिचा शर्मा,विनोद देशवाल,मेघ श्याम चौधरी,रानू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने