जौनपुर। औचक निरीक्षण में मिली खामियां, नदारद रहे डॉक्टर
पीएचसी में समय से नहीं बैठ रहे है डॉक्टर,मरीजों को हो रही है परेशानी
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खामियां दूर होने का नाम ही नहीं ले रही है और साहब मस्त रहते हैं तो जनता त्रस्त हो चुकी है जिमेददारो की लापरवाही से।भले ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डाक्टरों को समय से अस्पताल पहुंचने और मरीजों को किसी तरह की परेशानी न होने के निर्देश दिए हैं। किन्तु मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका अनुपालन डाक्टरों द्वारा नहीं किया जा रहा है।
मीडिया की टीम जब पड़ताल करने के लिए वहां पर पहुंची तो देखा गया कि अधीक्षक की कुर्सी खाली है। सभी चिकित्सकों की ओपीडी कक्ष खुल था किन्तु कुर्सी खाली रहा। बाहर बैठ कर मरीज अधीक्षक समेत चिकित्सकों के आने का प्रतिक्षा करते रहे। दस बजकर 20 मिनट तक अधीक्षक डाँ राजेश कुमार की कुर्सी खाली रहा।चिकित्सक ओम प्रकाश सहित अन्य चिकित्सक भी अस्पताल में नहीं दिखाई पड़े। मौके पर समय से फर्मासिस्ट कल्याण सिंह मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सक अपने आवास पर हैं और आ रहे हैं। वहां डाक्टरों का इंतजार कर रहे मरीजों में विजय कुमार दूबे गांव गोवर्धनपुर ,बंशीधर गांव नड़ार, प्रिंस कुमार बीबीपुर आदि ने बताया कि हमलोग दस बजे से डाक्टरों का इंतजार कर रहे हैं उनके समय से न आने से हमलोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। वैसे तो यहां पर महिला डॉक्टर की व्यवस्था नहीं है जिससे महिलाओं को अपने रोगों के लिए पुरुष डॉक्टरों के सम्मुख बेपर्दा करना पड़ता है। जांच उपकरण की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसके कारण निजी सेंटरों पर जांच करने में शोषण का शिकार होना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाँ राजेश कुमार ने बताया कि यहां पर मरीजों की कोई समस्या नहीं है समय से डाक्टरों की बैठने की बात पूछने पर उसे टालमटोल कर गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know