औरैया // बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह सेंगर की अध्यक्षता में हुई इसमें तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद में अभी तक कोई भी पहल न होने के चलते तथा किसी भी प्रकार की कोई वार्ता न होने पर रोष प्रकट किया गया,बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर तहसील के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन न हुआ और एसोसिएशन की मांगो का निस्तारण न हुई तो सोमवार से कलम बंद हड़ताल शुरू करने का ऐलान किया गया,गौरतलब है कि बीते सोमवार को सुबह तहसील अजीतमल में तहसीलदार द्वारा सुबह की पाली में कोर्ट लगाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए तहसीलदार के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया था और तहसीलदार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कार्य से विरक्ति हो गए थे,वही तहसीलदार ने बताया कि सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार तीन दिन कोर्ट लगती है जिसमें पिछले सोमवार से अधिवक्ता हड़ताल पर रहे हैं, जिससे कार्य बाधित हुआ है सोमवार को पुन: कोर्ट लगेगी और वादी अगर सीधा आता है, तो उसे सुना जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने