मथुरा। वृंदावन में ब्रज के राजा श्री बड़े दाऊजी महाराज का विश्व प्रसिद्ध हुरंगा हुआ। हुरंगा पर हुरियारिनों ने नृत्य महारास किया। बैंड बाजे की धुन पर होली रसिया गीतों का गायन किया गया। नृत्य महारास में महिलाएं परंपरागत पोशाक लहंगा, फरिया, स्वर्ण आभूषण पहनकर गायन के साथ नृत्य किया। महिलाओं ने ‘नंद के तोते गोरी जब खेलूं मेरी पोहची में नग जड़वाय, स्वरों का गायन किया। बड़े दाऊजी मंदिर के सेवायत दीपक गोस्वामी बताया कि वृंदावन के बड़े दाऊजी महाराज मंदिर में लगभग 50 साल से हुरंगे का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष दाऊ जी महाराज की असीम कृपा से एक नए रूप में हुरंगे का आयोजन किया गया है। इस मौके पर गोविंद घेरा ठाकुर समाज के मुखिया वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि दाऊजी महाराज की असीम कृपा से इस वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ हुरंगे का आयोजन हुआ है। जिसमें जैत, जहांगीरपुर, राल और गोविंद घेरा के ठाकुर समाज के लोगों के द्वारा हुरंगा खेला गया है। इस मौके पर इस मौके पर धीरज गोस्वामी, दीपक गोस्वामी, अनंत गोस्वामी, श्याम सुंदर शर्मा, कान्हा शर्मा, भाव सिंह, गोविंद, बंटी सिंह, लोचन सिंह, राम सिंह, विजय सिंह, राघवेंद्र सिंह, श्याम सिंह, अज्जू अग्रवाल, कान्हा सिंह, जीतू सिंह, पवन सिंह, भानु सिंह, भान सिंह आदि मौजूद रहे।
वृंदावन के बड़े दाऊ जी मंदिर में आयोजित हुआ हुरंगा,हुरियारे और हुरयारिनो ने जमकर खेला हुरंगा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know