*पिता सांसद रवि किशन के लिए बेटे सक्षम शुक्ला और बालीवुड स्टार बेटी रीवा शुक्ला करेगी चुनाव प्रचार* 

 *गोरखपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत* 
 
गोरखपुर सदर सीट से बीजेपी ने रवि किशन शुक्ला को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रचार अभियान में सांसद रवि किशन और उनकी धर्म पत्नी प्रीति शुक्ला पहले से ही लगी हुई है। इसी बीच उनके बेटे सक्षम शुक्ला और बेटी रीवा शुक्ला ने भी कमान संभालने को तैयार है आज वो शाम गोरखपुर पहुचे और दोनों पिता रवि किशन के लिए चुनाव प्रचार करेगें 
 
सांसद रवि किशन ने कहा कि बच्चों की भावना का पूरा साम्मान करता हूं। इनकी यह इच्छा थी कि मेरे लिए प्रचार करें। यहां की जनता का मुझे हमेशा प्यार मिला है और मिलता रहेगा।  
बेटी रीवा किशन ने कहा कि यह योगी जी का शहर है और यहां के लोग उनके विकास कार्यों से बहुत खुश हैं। गोरखपुर की जनता विकास कार्यों को महत्व देती है। पिता के प्रति लोगों का रुझान बेहद अच्छा है। मेरी इच्छा थी कि मैं भी पिता का साथ दूं और इस अभियान का हिस्सा बनूं।  
 
बेटे सक्षम ने कहा कि मुझे यहां आकर बेहद अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत मिलनसार है। सबसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है। मैं भी चुनाव प्रचार करूँगा । यहां की जनता पहले से ही विकास कार्यों से संतुष्ट है ऐसे में जनता का दोबारा आशीर्वाद अवश्य मिलेगा। और भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने