मथुरा। जयगुरुदेव नाम योग साधना मंदिर पर तीन दिवसीय होली मेला सत्संग का समापन हो गया। बाबा पंकज ने अपने सत्संग में बताया कि बच्चे देश की धरोहर, देश की पूंजी हैं। इनमें अच्छे संस्कार डालना समय की बहुत बड़ी मांग है। अच्छे संस्कार महात्माओं के सत्संग वचनों से पड़ते हैं। इसलिए बच्चों को सत्संग में अवश्य लाना चाहिए। होली के अवसर पर लोगों को अपनी बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लेना चाहिए। इससे अच्छे समाज का निर्माण होगा। लोगों का जीवन सुखमय होगा। होली सत्संग मेला सकुशल सम्पन्न हो जाने पर पंकज बाबा ने होली की शुभकामनाएं दीं। अधिकारियों, कर्मचारियों, बुद्धजीवियों और ब्रजवासियों का आभार प्रकट करते हुये साधुवाद दिया। मेलें में दहेज रहित एक दर्जन से अधिक जोड़ों विवाह सम्पन्न कराया गया। श्रद्धालु अपने घरों को वापस जाने लगे हैं
जय गुरूदेव मंदिर पर तीन दिन उमडी भीड,एक दर्जन से अधिक जोडों का संपन्न कराया गया दहेज रहित विवाह
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know