जौनपुर। बिजली के खंभे और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदमारी कालोनी में तबेला के निकट सरकारी जमीन और बिजली विभाग के खंभे पर अवैध कब्जा कर लिया गया। बताया गया है कि गुरूवार को कोबरा के सिपाही खड़े होकर उक्त निर्माण कराने में सहयोग किया और भारी संख्या में राजगीर और मजदूर लगाकर निर्माण पूरा करा लिया गया।
उक्त जमीन शत्रु सम्पत्ति बतायी गयी है। शत्रु सम्पत्ति वह जमीन होती है जिसके मालिक उसे छोड़कर पाकिस्तान और चीन भाग गये हैं। वह सम्पत्ति सरकार की होती है। इस अवैध जमीन का प्रकरण सोशल मीडिया पर आज छाया रहा। बताया गया कि उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रकरण प्रकरण को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया और कई बार निर्माण रोका भी गया। लेकिन चहार दीवारी लम्बी और विशाल होने के कारण पुलिस की मिलीभगत से धीरे धीेरे इसे बनवा लिया गया। प्रकरण तब अधिक गंभीर हो गया और चर्चा का विषय बन गया। जब बिजली विभाग के खंभे को चहरदीवारी में चुनवा कर मिला लिया गया। इस मामले को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत की गयी तो उन्होने मास्टर प्लान के अवर अभियन्ता को भेजकर प्रकरण की जांच कराने का आस्वासन दिया। मोहल्ले वालों का कहना है कि पूरे मामले और जमीन की लेखपाल से पैमाइश और जांच कराकर कराकर दोषी पाये जाने पर कार्यवाही होनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know