दो महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव से मनकापुर की जनता में हर्ष की लहर
*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
मनकापुर गोन्डा,सासंद कीर्तिवर्धन सिंह ने मनकापुर जं रेलवे-स्टेशन पर
ट्रेन ठहराव कार्य क्रम के दौरान जनता से अपील करते हुए। तीसरी बार चार सौ पार करने का आवाहन किया।उन्होने अपने सम्बोधन भाषण मे कहा सरकारे बहुत आयी और गयी।जिसे हम सबने देखा परन्तु भारतीय जनता पार्टी,मोदी जी के मार्गदर्शन मे एक रिकार्ड दर्ज करते हुए विकास की मुख्य धारा से राष्ट्र को जोडने का कार्य किया है।जो ऐतिहासिक है,चाहे गरीब के कल्याण का मुद्दा हो चाहे अन्य विकास सभी पहलू पर मोदी जी ने किया है।समूचा विश्व मोदी जी का लोहा मानने लगा है।क्योकि हमारे अगुवा ने कम पूजीं मे चन्द्रमा पर पहुंचने का कुशल लैंडिग कराकर भारत राष्ट्र का नाम रोशन करने का कार्य किया है।विकास से जुड़े मुद्दे सड़क, विजली,फ्री राशन, शिक्षा, चिकित्सा,किसान सम्माननिधि,पेंशन,जनधन खाते,आवास,सभी को लाभान्वित करने का कार्य किया है।जो धरातल पर दिखाई पड़ रहे है।ट्रेन ठहराव कार्य क्रम पर उपस्थित जन समुदाय के बीच अपनी पिछले दिनो को याद करते हुए बताया कि मनकापुर जं रेलवे-स्टेशन पर उतरने की भी भारी मुसीबत झेलनी पड़ती थी।जिस अव्यस्था पर हम सब ने आन्दोलन कर मनकापुर जं रेलवे-स्टेशन का अस्तित्व बचाने का कार्य किया था।अब इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव के साथ सुविधाओ से परिपूर्ण दिख रहा है।जो हमारे ऐस्वसी प्रधान सेवक मोदी जी की देन है।परन्तु सासंद कीर्तिवर्धन सिंह ने रेलवे-स्टेशन मनकापुर की एक जटिल समस्या को शायद देखना नही चाहा।जो मुख्य भ्रष्टाचार का केंद्र है। जिसमे मनकापुर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी बराबर के जिम्मेदार है।भारत सरकार द्वारा शुद्ध पीये जल की मशीन यात्रीगणो के लिए लगवाई थी,जिस मशीन पर नो यूज पर्ची चिपका कर शासन के सुंदर व्यवस्था पर भ्रष्टाचार की मुहर स्थानीय रेल प्रशासन ने ठोक रक्खी है।जिसके कारण लम्बे पैमान पर कमाई पानी सप्लाई को लेकर हो रही है,आखिरकार भारत सरकार ने क्यो लगवाई थी मशीन,क्या नो यूज पर्ची चिपकाने हेतु।जो हास्य प्रद एंव सासंद कीर्तिवर्धन सिंह के समक्ष अतिसंवेदनशील प्रश्न जनहित को देखते हुए खड़े होने वाजिब है।देखने की बात होगी ऐसे भ्रष्टाचार पर सासंद गोंडा कब तक लगाम लगा पाते है।
वही कार्य क्रम मे मनकापुर के विधायक रमापति शास्त्री भी समम्लित रहे।ट्रेन के ठहराव से लोग कुछ हद तक संतुष्ट दिखे।ट्रेन ठहराव को लेकर लोगो की मिली जुली प्रति क्रिया रही।जिस कार्य क्रम मे सौरभ पांडे, देवपाल सिंह, पप्पू सिंह, विशाल गुप्ता ,उत्कर्ष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह ,संदीप सिंह दिनकरपुर , महेश बाबा, कृष्ण कुमार यादव ,राकेश जय सवाल, राजेश जायसवाल, लड्डू ,पिंटू कसौधन, कृष कुमार पटवा, रवि मोदनवाल, मनीष पांडे रमेश चौधरी ,आर के नारद, सभासद वैभव सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी, मनकापुर कोट प्रबंधक हरीश पान्डे,निसार अहमद, दिवाकर सिंह, मंगल भवन स्टेट की तरफ से शिवमंगल शुक्ला सहित हजारो की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know