मथुरा।वृन्दावन।मथुरा रोड़ स्थित बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट में उमंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से 105 निर्धन-निराश्रित व जरूरतमंद लोगों के नेत्रों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया।अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक सी.पी. मैसी ने बताया कि बीएचआरसी डॉ. श्रॉफ आई इंस्टीट्यूट, वृन्दावन के द्वारा संचालित मथुरा के भरतपुर गेट स्थित डॉ. श्रॉफ आई केयर क्लीनिक पर कुशल नेत्र चिकित्सकों के द्वारा 165 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया।जिनमें से चिन्हित किए गए लगभग 105 मरीजों का उमंग केयर फाउंडेशन के सहयोग से डॉ. श्रॉफ आई हॉस्पिटल, वृंदावन में नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।
डॉक्टर श्रॉफ ऑय केयर इंस्टीट्यूट में मथुरा जनपद के ही नहीं बल्कि अन्य जनपदों से भी ऑपरेशन के लिए लोग आ रहे हैं और जिन्हें नई रोशनी दी जा रही है।
हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र चिकत्सक डॉक्टर सूफियान दानिश व प्रवीण कुमार सेन एवं अस्पताल के वरिष्ठ प्रशासक सी. पी. मैसी ने उमंग केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know