मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 111 के नजदीक सर्विस लाईन पर पिलुखनी के पास बन्द पड़े मुर्गी फार्म के पास से पुलिस ने चोरी की सात मोटर साइकिल, एक कार तथा एक स्कूटी बरामद की। वाहनों को चुरा कर चोर यहां खडा कर देते थे, मौका मिलने पर उन्हें बेच देते थे। भरत उर्फ राघव पुत्र महाराज सिंह निवासी नगला बाबू थाना मुरसान जिला हाथरस, रिषू पुत्र दुष्यन्त निवासी वडाकला थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना राया अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर यमुना एक्सप्रेस वे के पास से तीन बिना नम्बर की रायल इन्फील्ड बुलट, नम्बर प्लेट लगी रंग सफेद की वेगन आर कार, स्कूटी यामहा, स्प्लैण्डर प्लस मोटरसाइकिल, एच.एफ.डीलक्स मोटरसाइकिल, एक हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस रंग काला पीला बिना नम्बर प्लेट, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो, मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की गई हैं। थाना राया पुलिस एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रविवार को सुबह करीब साढे चार बजे मानचूहरा बम्बा रोड तिराहा से करीब 50 कदम आगे ग्राम जवार की ओर रोड दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम रविवार को चेकिंग कर रही थी। तीन युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखे, पुलिस वालो को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे तभी भरत और रिषू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त रॉकी उर्फ राकेश पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला अनी थाना मुरसान हाथरस भागने में सफल रहा। भरत के विरूद्ध करीब आधा दर्जन, इतने ही रिषू के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना राया अशोक कुमार, स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार शर्मा, एसआई विनय कुमार थाना राया, एसआई राजकुमार थाना राया आदि थे।
यमुना एक्सप्रेस वे के पास जमा कर रखीं थीं चोरी की कार, मोटरसाइकिलें
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know