औरैया // प्रदेश सरकार द्वारा हाइटेक व्यवस्था पारदर्शी एवं कंप्यूटरीकृत व्यवस्था के चलते दिनों दिन बढ़ रहे वर्क लोड से परेशान कोटेदार अब लाइसेंस सरेंडर करने की कतार में खड़े हो गए हैं इसको लेकर दो कोटेदारों ने दो दिन पहले अपने लाइसेंस सरेंडर भी कर दिए है वहीं दिबियापुर के एक तीसरे कोटेदार ने लाइसेंस सरेंडर करने को जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रार्थना पत्र दे दिया है, ऐसे में आने वाले दिनों में अन्य कोटेदारों की ओर से और भी लाइसेंस सरेंडर होने के संकेत मिल रहे हैं इससे कहीं न कहीं राशन वितरण प्रणाली प्रभावित होने की संभावना दिखाई दे रही है, जिले में कुल 611 उचित दर राशन की दुकानें है,शहर के गेहूं चावल के साथ ही अब दुकानों पर बाजरा, ज्वार व चीनी का भी वितरण शुरू कराया गया है दुकान सरेंडर कर रहे कोटेदारों का कहना है कि गोदामों से कम सामग्री दी जाती है, नए तरीके के इलेक्ट्रानिक कांटे प्रयोग करते हुए राशन वितरण कर पाना उनके बस की बात नहीं है,उम्र के 60 साल बीत रहे हैं। हाईटेक व्यवस्था को अपना पाना उनके लिए संभव नहीं है इसी तरह की तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर राशन दुकान के झंझट से वह छुटकारा पाना चाहते हैं। उनके इस दर्द में दबी जुबान में कई कोटेदार भी सहमति जता रहे हैं कमीशन न के बराबर जहमत ज्याद,क्या बोले दुकान सरेंडर करने वाले कोटेदार शहर की गुरुहाई मोहल्ला स्थित उचित दर राशन दुकान के कोटेदार रहे सत्यनारायण पोरवाल ने बताया कि उनकी उम्र 66 वर्ष हो गई है। गेहूं, चावल, ज्वार व बाजरा के साथ चीनी वितरित करनी होती है एक तो गोदाम से कम सामग्री दी जाती है करीब एक से डेढ़ क्विटंल सामग्री कम आती है 620 कार्डधारक दर्ज हैं उम्र के साथ बड़े वितरण के नए तौर तरीके में दुकान चलाना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में दुकान सरेंडर कर दी,नए इलेक्ट्रानिक कांटों व नाम मात्र के कमीशन पर काम करने में असमर्थ
बदनपुर राशन दुकान के उचित दर राशन विक्रेता रहे राधाचरन गुप्ता ने अपनी समस्या जाहिर करते हुए बताया कि राशन वितरण में महज 90 पैसे का कमीशन दिया जाता है इसके लिए इतनी सामग्री का वितरण व नए इलेक्ट्रानिक कांटों से नए तौर तरीके से काम कर पाना संभव नहीं हो पाएगा। उम्र 60 वर्ष के करीब पहुंच चुकी है। ऐसे में दुकान को सरेंडर करना ही ठीक लगा वहीं जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, का कहना है कि दो कोटेदारों ने राशन दुकानों को सरेंडर किया है दूसरी दुकानों में इन्हें संबद्ध किया गया है कोटेदारों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में उम्र का हवाला दिया गया है अन्य किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know