राजकुमार गुप्ता
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी को दिल्ली में हिंदू रत्न से सम्मानित किया गया, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि यह सम्मान सभी सनातनी हिंदुओं का सम्मान है, उन्होंने कहा इस सम्मान को मैं सभी सनातनी हिंदू भाइयों के लिए समर्पित करता हूं,इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान सागर जी महाराज गुजरात वालों ने कहा कि दिनेश शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण मंदिर के लिए अन्न त्याग दिया है तथा नंगे पर रहते हैं ऐसे तपस्वी सनातनी हिंदू को हम आशीर्वाद देने आए हैं, आल मीडिया काउंसिल के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि दिनेश शर्मा हिंदू शेर हैं, हम आज बहुत गर्व महसूस कर रहे है कि आल मीडिया काउंसिल दिनेश शर्मा को सम्मानित कर रहा है.इंटर नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर काल्डेन डोमा ने कहा कि दिनेश शर्मा को आज 265 दिन हो गए अन्न खाए बिना, यह कैसे संभव हो सकता है,मैं बहुत ही अचंभित महसूस कर रही हूं, क्या ऐसा भी इंसान इस देश में है जो ठाकुर जी के लिए अन्न छोड़ देते हैं. दीपक मिश्रा ने कहा कि भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्णा सभी हिंदुओं के आराध्य देव हैं, भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पर भी मुगल शासको द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था,यह अवैध कब्जा न्यायालय के द्वारा जरूर हटना चाहिए, विशिष्ट अतिथि प्रवीन सूथर ने कहा कि अब आने वाले समय में अयोध्या की तरह मथुरा में भी भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा और मुस्लिम शासको द्वारा किया गया अवैध कब्जा जरूर हटेगा. पूर्व मिस इंडिया स्वाति सिंह ने कहा कि बहुत ही गौरव का दिन है जो हम आज दिनेश शर्मा के साथ मौजूद हैं, ऐसे सनातनी हिंदुओं को में बारंबार प्रणाम करती हूं, प्रोफेसर दिव्या तंवर ने कहा कि अब आने वाला समय सनातनी हिंदुओं का रहेगा क्योंकि जो पाकिस्तान का गुण गाते हैं वह पाकिस्तान जाएंगे और जो हिंदुस्तान का गुणगान करने वाले लोग हिंदुस्तान में ही रहेंगे,हमारे हिंदुस्तान में अब गद्दारों को जगह नहीं मिलेगी, दिल्ली बोर्ड के अध्यक्ष राम गड़िया ने कहा कि मुगल शासको द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार किया था,आज कोई भी अत्याचारी या तो जेल में है या देश छोड़कर भाग गया है.विधायक सत्य मणि त्रिपाठी ने कहा कि योगी मोदी की सरकार में सब कुछ अच्छा ही रहेगा. पदमश्री जीतेन्द्र कुमार शंटी ने कहा कि कोरोना काल में हम लोगों ने हजारों लोगों को खाना खिलाया और समाज सेवा के लिए हम कार्य करते रहेंगे. इस मौके पर अग्नि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा को स्वस्थ भारत मिशन के लिए सनातन रत्न से सम्मानित किया.भगवान शरण बापू जी द्वारा आशीर्वाद अमृत बचन रसपान कराया गया.।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know