मथुरा। स्वीप के नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के दिशा निर्देशन में स्वीप की गतिविधियां जनपद भर में प्रतिदिन आयोजित की जा रही हैं। उक्त के क्रम में मीना मंच की प्रभारी शिक्षिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र मथुरा पर जिला मास्टर ट्रेनर ई.एल.सी, वैंफ़ एवं चुनाव पाठशाला डॉ अखिलेश यादव ने अपनी सहयोगी श्रीमती गुरु प्यारी सत्संगी के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया। उन्होंने मतदान के लिए जन सामान्य को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने अपने बूथ पर लगने वाली चुनाव पाठशालाओं में बीएलओ को मदद करने के लिए भी निर्देशित किया। गुरु प्यारी सत्संगी ने छोटे छोटे प्रयासों के माध्यम से विद्यालय शिक्षक कैसे मतदाताओं को जागरूक कर सकते हैं की कुछ विधियां बताईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने भी समस्त शिक्षकों को चुनाव पाठशाला में मदद करने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर मीना मंच की प्रशिक्षक दीपांशी सक्सेना एवं शिव चौधरी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know