जौनपुर। दो अभियुक्तों को पुलिस ने शराब बनाने की भट्ठी और उपकरण के साथ किया गिरफ्तार
जौनपुर। जिले के थाना खेतासराय पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब व शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मौके पर पांच ड्रमो में करीब 250 लीटर लहन को नष्ट कर शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने बताया कि खेतासराय पुलिस टीम मुखबिर कि सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोंगर ईट भट्ठे पर अवैध कच्ची शराब व शराब भट्ठी तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ अनिल उराव पुत्र सोमरा उराव निवासी बीजू पाड़ा थाना चानहो जिला राँची, झारखण्ड व कुन्दन उराव पुत्र सुका उराव निवासी चोरयां थाना चानहो जिला राँची, झारखण्ड को मौके पर किया गिरफ्तार तथा मौके पर पांच ड्रमो मे करीब 250 लीटर लहन को नष्ट कर धारा 60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत कर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know