बलरामपुर। बुधवार को अप्रैल माह में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर श्री संजीव कुमार मौर्य के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने कहा की  अप्रैल  माह से शुरू होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को लेकर लापरवाही न बरतें । सभी विभाग  समन्वित रूप से  विस्तृत कार्ययोजना बनाकर गतिविधियां आयोजित करें। अभियान से पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि  सभी विभाग माइक्रोप्लान आधारित गतिविधियों समय से पूर्ण कर लिया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोग जैसे डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकना है । इसके लिए आवश्यक है कि सही समय पर बुखार की जांच और उसका इलाज हो  और इसके  लिए आवश्यक है कि स्वास्थ्य-कार्यकर्ता घर-घर पहुँचें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है | इसके अलावा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, दिव्य जन कल्याण, पशु पालन, कृषि, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा एवं  सूचना विभाग भी सहयोग करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर ने कहा कि 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 शुरू होने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों  की सूची बनाएंगी। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।


     हिन्दी संवाद न्यूज़ से
       वी. संघर्ष✍️
     9140451846
      बलरामपुर l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने