मुख्यमंत्री ने जनपद देवरिया में 689 करोड़ रु0 की
673 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
देवरहा बाबा की पावन धरती जनपद देवरिया की विभिन्न
योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा: मुख्यमंत्री
नये भारत के नये उ0प्र0 का नया देवरिया
देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल काॅलेज का निर्माण किया गया
चतुर्थ ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में जनपद में लगभग
01 हजार करोड़ रु0 के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ हुआ
न्यायालय से मामले का निस्तारण होने के तुरन्त
बाद जनपद में सुगर काॅम्पलेक्स की स्थापना की जाएगी
देवरहा बाबा के मईल स्थित आश्रम में
सुन्दरीकरण कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा
डबल इंजन सरकार उम्मीद से ज्यादा करके दिखायेगी
‘सबका साथ सबका विकास’ की भावना के अनुरुप बिना किसी भेदभाव
योजनाओं का लाभ हर गांव, किसान, मजदूर तथा युवा को दिया जा रहा
प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था से बने बेहतर वातावरण
में समृद्धि के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक
चाभी, स्मार्टफोन/टैबलेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये
लखनऊ: 10 मार्च, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद देवरिया के चीनी मिल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में 689 करोड़ रुपये की 673 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के लाभार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट, पी0एम0 स्वनिधि योजना, ओ0डी0ओ0पी0 एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने विभिन्न विभागांे के प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देवरहा बाबा की पावन धरती जनपद देवरिया की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है। देवरिया उनके लिये नया नहीं है। वह यहां 30 वर्षों से लगातार आ रहे हैं। यहां हम जिन आवश्यकताओं एवं समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे थे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उनके समाधान को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। यहां पर देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल काॅलेज का निर्माण किया गया। न्यायालय से मामले का निस्तारण होने के तुरन्त बाद जनपद में सुगर काॅम्पलेक्स की स्थापना की जाएगी। इस काॅम्पलेक्स में चीनी मिल, डिस्टलरी, इथेनॉल तथा विद्युत उत्पादन आदि शामिल होगा। इसके लिये धनराशि की व्यवस्था की गयी है। आज जनपद कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास होने जा रहा है। देवरिया में भी एक कृषि काॅलेज बनाया जायेगा। देवरिया अब पिछड़ा नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 24 हजार आवास निर्मित हुए हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1,389 लाभार्थियों को आवास प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में 02 लाख 44 हजार परिवारों के लिए शौचालय बने हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 575 पंचायत सचिवालयांे के निर्माण का कार्य समयबद्ध तरीके से हुआ है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 01 लाख 95 हजार निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिये गये हैं। साथ ही, 1,383 मजरों में विद्युतीकरण का लक्ष्य भी पूरा किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के अन्तर्गत जनपद में 10 लाख 84 हजार से अधिक गरीबांे के खाते खोलने का कार्य हुआ है। लगभग 50 हजार किसानांे की ऋण माफी का कार्य किया गया है। देवरिया में लगभग 05 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। पी0एम0 कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगाने का कार्य हो रहा है। ‘स्वामित्व योजना’ के तहत जहां पर मकान हैं, वहां पर मालिकाना अधिकार के तहत 85 हजार से अधिक घरौनी वितरित हुईं हैं। ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत 06 लाख 71 हजार परिवारों को गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये हैं। ‘सबका साथ सबका विकास’ की भावनाओं के अनुरुप बिना किसी भेदभाव योजनाओं का लाभ हर गांव, किसान, मजदूर तथा युवा को दिया जा रहा है। यहां पर बेटियों को ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के तहत स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरित किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर तबके के लिए उसकी रुचि और आवश्यकता के अनुरुप योजना लेकर आयी है। जिसमें विकास और विरासत भी है, देश में सुरक्षा का माहौल है। प्रदेश में अच्छी कानून-व्यवस्था है। इससे बेहतर वातावरण बना है, जिसमें समृद्धि के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। जिस ब्रिटेन ने लगभग 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत उस ब्रिटेन को पछाड़ कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, जिससे हर व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी होगी। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आयेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारत अगर दुनिया का ताकतवर देश बनेगा, तो भारत के दुश्मन टेढ़ी नजर से भी देखने का दुस्साहस नहीं कर पायेंगे। नये भारत व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। डबल इंजन सरकार उम्मीद से ज्यादा करके दिखायेगी। बिजली, पानी, सड़क, स्टेडियम, स्कूल, चीनी मिल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार की जो भी आवश्यकता होगी, उसे आशा अनुरुप उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा। देवरिया में भी निवेश हो रहा है। चतुर्थ ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में जनपद में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ हुआ है। यह नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया देवरिया है। देवरहा बाबा के मईल स्थित आश्रम में भी सुन्दरीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know