मथुरा।मुख्य अतिथि के रूप मैं संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद वाले केस के मुख्य पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही श्री कृष्ण जन्मभूमि मूल गर्भ ग्रह के पास कुआं मौजूद है,यहां वर्ष भर में एक बार शीतला पूजन पर सनातनी माता बहने पूजा किया करती थी, 1992 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने पूजा पर रोक लगा दी, जो एक कलंकित कृत्य था,अब सनातनी सरकार है अबकी बार श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास से जुड़ी माताएं बहने कुआं पूजन करेगी,प्रशासन को चाहिए कट्टरपंथी लोग कोई भी शांति व्यवस्था में बाधक न बने उसके लिए माता बहनों के लिए पूर्ण सुरक्षा दी जाए, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू चौधरी,राष्ट्रीय सचिव डॉ जमुना शर्मा ने कहा कि संपूर्ण ब्रजमंडल में पूजन का आवाहन किया गया है,उस दिन भारी संख्या में माताएं बहने पूजन करेगी,जिला महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ने कहा कि सभी हिंदूवादी संगठन एक दुसरे के साथ इस आह्वान का समर्थन करें, उन्होंने सहयोग की मांग की.जिला अध्यक्ष आचार्य डॉ देवेंद्र कृष्ण महाराज, ब्रह्मचारी सोनू कुमार शास्त्री, प्रदेश सचिव गिरिराज सिंह बजरंगी भाई, जिला महामंत्री राहुल गौतम ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए.चिंतन बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से वंदना चौधरी, मीना गुप्ता,पूनम शुक्ला,पंडित राजेश कृष्ण शास्त्री मनोज कुमार, विकास ठाकुर, इंदल सिंह, तेज सिंह पहलवान,पंकज ठाकुर,राम ठाकुर, राकेश बघेल, विकी प्रजापति, मोहन सलोत्री, रवि प्रकाश, आदि उपस्थित थे
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की चिंतन बैठक का आयोजन मधुबन (महोली) स्थित ध्रुव नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know