एम एल के पी जी कालेज बलरामपुर के बी एड विभाग में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड स्पेशल इंट्रोडक्टरी कोर्स आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रो जे पी पांडेय की उपस्थिति में विद्यार्थियों का दीक्षांत का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विभाग के शिक्षकों प्रोफेसर राघवेंद्र सिंह, प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्रा, डॉ. राम रहीस, श्रीमती सीमा सिन्हा एवं अविनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर उन्हें मिष्ठान खिलाया तथा जीवन में सत्य के मार्ग पर चलते हुए समाज सेवा करने की शपथ दिलाई। स्काउट गाइड की ओर से जिला समन्वय डॉक्टर एके सिंह सर, डी ओ सी सिराज उल हक तथा प्रशिक्षक अपर्णा मैम ने विद्यार्थियों को स्कॉर्प पहना कर दीक्षांत समारोह की सभी औपचारिकताएं पूर्ण की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कई तरह की प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने का आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश कुमार मौर्य, राजनीति शास्त्र विभाग से डॉक्टर आशीष कुमार लाल, अतुल कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
9140451846
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know