योगगुरू स्वास्थ्य के लिए कर रहे जागरूक
अविनाश सिंह/बाराबंकी
योग को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं आचार्य गुरु संदीपन,सनातन योग फाउंडेशन के संस्थापक हैं गुरु संदीपन विगत २० वर्ष से योग और सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनकी अनवरत यात्रा जारी है,
आज सनातन योग फाउंडेशन परिवार में हजारों लोग जुड़े हुए।
आचार्य गुरु संदीपन के वर्षो के अनुसंधान से तैयार योग विज्ञान में संजीवनी क्रिया और प्राण ऊर्जा से लोगों को मानसिक असंतुलन,अवसाद,उदर रोग,हृदय रोग,मधुमेह जैसे रोगों से मुक्त करने में सहायक सिद्ध हो रही है।
गुरु संदीपन ने बताया कि जब उन्होंने बाराबंकी में योग की शुरुवात की तब लोग योग से भागते थे परन्तु आज लोग स्वयं आकर योग से जुड़ रहे हैं आचार्य जी ने बताया कि सनातन योग फाउंडेशन पर समय समय पर निःशुल्क योग शिविर,ध्यान शिविर आयोजित किए जाते हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य में सुधार और आध्यात्मिक विकास हो,२० वर्षो की यात्रा में सैकड़ों योग शिविर आयोजित किए गए हैं योग को जन जन तक पहुंचाना ही सनातन योग फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know