जौनपुर। समाजसेविका का निधन, शोक की लहर
जौनपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट की माता सुशीला देवी श्रीवास्तव पत्नी स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू का निधन रात्रि में हो गया। सुशीला देवी माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर गत दिनों हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, देर रात उन्होंने अंतिम सांस लिया
जिनका अंतिम संस्कार रामघाट पर हुआ।
सुशीला देवी श्रीवास्तव माताजी रिटार्यड अध्यापक भारती विद्या मंदिर खासनपुर जौनपुर में वर्षो पूर्व पढ़ाती थीं। जिन्हें लोग प्यार से सुशीला बहन जी कहते हैं, ये एक अच्छी समाजसेविका रहीं, जब दामिनी गुप्ता आरएसएस की दुर्गा वाहिनी की जिलाध्यक्ष थीं, तो सुशीला श्रीवास्तव उनके टीम में जिला उपाध्यक्ष थीं व संगठन की सेवा की थी। इनके पति स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू सिविल कोर्ट में एक अच्छे अधिवक्ता थे, उनके तीन पुत्र सुधीर श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, दिलीप श्रीवास्तव हैं। माता सुशीला देवी श्रीवास्तव के निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know