जौनपुर। बीईओ ने सफल क्विज प्रतिभागियों कोहरी झंडी दिखाकर भ्रमण पर किया रवाना
सुइथाकला, जौनपुर। मंगलवार को बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सारनाथ शैक्षणिक भ्रमण पर झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें पूर्व माध्यमिक के 48 विद्यालयों के प्रतिभागी बच्चों को रवाना किया गया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
बीईओ श्री वैश्य ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 112बच्चों ने प्रतिभाग किया था। तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण पर सभी को दो बसों द्वारा सारनाथ और अन्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। पर्यवेक्षण के दृष्टिकोण से लगभग दर्जन भर से अधिक शिक्षको और प्रधानाध्यापकों को साथ भेजा गया है। इस दौरान बच्चों को ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इस सन्दर्भ में एआरपी पंकज सिंह ने शैक्षणिक भ्रमण को बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान त्रिवेणी प्रसाद विंद, रमेश सिंह, रविन्द्र भास्कर, संजय सिंह,दुष्यंत मिश्र व पारसनाथ यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know