मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईद का विवाद के हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने कहा कि कृष्ण की चतुर्थ पटरानी मैं जमुना का बड़ा बुरा है
ग्रांटों के नाम से आए धन का दुरुपयोग हो रहा है
यह विचार आज श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की नौका विहार बैठक में कही गई की
ब्राह्मण सभा के ब्रज क्षेत्र महामंत्री राजेश पाठक सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र एम चतुर्वेदी ने कहा कि जब यमुना मुक्ति आंदोलन के तहत पदयात्रा गई थी तब कहा गया था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार आएगी तो यमुना शुद्ध होगी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भी उत्तर प्रदेश के बंटवारे का 33% जल मथुरा नहीं पहुंच रहा क्षत्रिय नेता ठा नरेश सिंह हिंदूवादी पवन गौतम भूगर्भ वैज्ञानिक प्रशांत शर्मा ने कहा कि राजनेताओं की कथनी करनी में अंतर है यमुना के नजदीक ही समानांतर नाला बनना चाहिए इस लोकसभा चुनाव में यमुना प्रदूषण प्रमुख मुद्दा होगा बैठक में अनिल शर्मा संजीव ठाकुर विजय शर्मा हरिराम शर्मा कन्हैया चतुर्वेदी सत्तो बघेल जय किशन अलबेला अंजलि सारस्वत आदि उपस्थित थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know