औरैया // जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर लगातार हो रहे प्रयासों में दांतों के मरीजों के लिए राहत मिलने वाली है। अब जिले के मरीजों को सैफई व कानपुर रेफर न करते हुए मेडिकल कॉलेज में ही उपचार की सुविधा मिलेगी। अप्रैल माह में मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन भी शुरू हो जाएंगे,चिचौली व सेहुद में 280 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को हैंडओवर कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है इसके लिए भवनों की जांच शुरू कराई गई है भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के दौरान ही संपन्न हो जाने का अंदेशा है,वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुशवाह ने बताया कि आंख, कान, गला, सर्जरी, हड्डी रोग, स्त्री रोग, एनाटाॅमी, बच्चा रोग, मनोरोग, त्वचा रोग, समेत तमाम तरह की अलग-अलग विभाग की ओपीडी सेवाएं शुरू कराई जा रहीं हैं। इस कड़ी में दांतों के दो चिकित्सकों की तैनाती भी मेडिकल कॉलेज में हो गई है अप्रैल माह के पहले सप्ताह से यहां ऑपरेशन सुविधा शुरू कराने के लिए जरूरी उपकरण भी जुटा लिए गए हैं,मेडिकल कॉलेज में शासन स्तर से करीब 53 चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती होनी है 25 चिकित्सकों की तैनाती समेत 50 फीसदी स्टाफ जुटाने का काम पूरा कर लिया गया है वहीं अलग-अलग विभागों की ओपीडी भी शुरू कराने के लिए संसाधन भी जुटाए जा रहे है,दांतों के मरीजों को ऑपरेशन से लेकर परामर्श की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अप्रैल माह से शुरू कर दी जाएगी,दो दंत चिकित्सकों की तैनाती हो गई है संसाधन भी जुटा लिए गए हैं।
औरैया :- मेडिकल कॉलेज में अप्रैल माह से शुरू हो जाएंगे दांतों के ऑपरेशन।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know