चुनावी आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर
बदलापुर, जौनपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज गया है और चुनाव आयोग ने जिसकी घोषणा भी कर दिया है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार से आचार संहिता लागू हो गई। शासन के निर्देश पर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजनीतिक दलों के झंडे-बैनर एवं होर्डिंग उतरवाने शुरू कर दिए। प्रचार सामग्री को नगर पंचायत कर्मी वाहन में लादकर ले गए।
चुनाव के मद्देनजर शनिवार शाम आचार संहिता लागू होते ही एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, नगर पंचायत ईओ पुलिस और सफ़ाईकर्मियों को साथ लेकर निकल पड़े। तहसील परिसर, क्षेत्र के सिंगरामऊ रोड, घनश्यामपुर रोड, महाराजगंज रोड पर स्थित विद्युत पोल, सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे, बैनर व होर्डिंग उतरवाए। कर्मचारी प्रसार सामग्री को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर ले गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know