मथुरा। धर्म नगरी वृंदावन में गर्मी और छुट्टियों के आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढ़ रही है। गुड फ्राइडे और दो दिन के वीकेंड के चलते धर्म नगरी वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसमें बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। वृंदावन में शनिवार सुबह से ही बांकेबिहारी मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की पांच सौ मीटर लंबी कतार लग गई।बांकेबिहारी मार्ग पर जबर्दस्त भीड़ के दबाव के बीच मिनटों का रास्ता घटों में तय किया। धक्के खाते हुए श्रद्धालुओं ने जन जन के अपने आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी लाल के दर्शन किए। शुक्रवार, शनिवार और रविवार का अवकाश होने पर बांकेबिहारी मदिर में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। पट खुलने से करीब डेढ़ घंटे पहले से ही मंदिर की गलियां, बांकेबिहारी बाजार श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भर गया। बांकेबिहारी बाजार से लेकर मंदिर के द्वार तक पांव रखने की जगह नहीं रही। अपने निर्धारित समय से 15 मिनट पहले साढ़े सात बजे जैसे ही बांकेबिहारी के मंदिर के पट खुले, वैसे ही श्रद्धालुओं के रैला ने मंदिर में प्रवेश किया। वही आपको बता दें कि श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के दबाव में शासन प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं भी ध्वस्त हो गई। वही बांके बिहारी मंदिर मार्केट के व्यापारी द्वारकेश अग्रवाल ने बताया कि जब श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक संख्या में होती है, तो अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर देते हैं, क्योंकि ठाकुर जी की पोशाक श्रृंगार की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते नुकसान हो जाता है और व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके चलते जब जब श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है, तो अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर देते हैं और इतनी भीड़ के बीच दुकानदारी करने में भी परेशानी होती हैं।
छुट्टियों के दिनों में व्यस्त हो जाता है वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know