उतरौला बलरामपुर उतरौला विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हासिमपारा मे स्थित एस, एस, बी, इण्टर कालेज के प्रांगण में रविवार को समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के द्वारा संविधान बचाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलाइंस का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गोण्डा लोक सभा के प्रत्याशी श्रेया वर्मा रही।
कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रमुख जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खां और संचालन कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव हृदय राम वर्मा ने किया। गोण्डा लोक सभा श्रेया वर्मा ने कहा कि पी, डी, ए, एक सच्चा लोकतांत्रिक गठबंधन है जिसमें हमारे साथ जनता सीधे जुड़ रही है। पी, डी, ए, एक ऐसा जन आन्दोलन है। जिसमें पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन धर्म सहित सभी धर्मों के लोग जुड़ रहे हैं।सच्चे लोकतंत्र की तरह इसकी नीचे से ऊपर की ओर दिखाई पड़ रही है। ये प्रभुत्वशाली ताकतो के द्वारा सबसे पीछे ढकेल दिये गये है।समाज के उन वर्गों को समाजवादी पार्टी ही उनको लाने का ही प्रयास कर रही है,जो सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक पैमाने पर ही शदियो से वंचित और शोषण रहे वर्गों को आगे लाने का काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा हर वर्ग के शोषितों को आगे करने का काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनवर महमूद खां ने लोक सभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को लोक सभा में सांसद बनाकर भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि पी डी ए एक ऐसा जनआंदोलन है जो हर वर्ग को एक साथ लाने का काम कर रही है सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति की जनगणना का होना बहुत ही आवश्यकता है। जातियों की संख्या बल के आधार पर ही उन्हें समानुपातिक हक को  सुनना है। इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मारूफ अनवर हाशमी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक और संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था है, उसे भी समाप्त करने खतरा बना हुआ है।भाजपा सरकार में किसान बेरो जगाकर, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी, अधिवक्ता,शिक्षक कर्मचारी सहित हर वर्ग के सभी लोग इस सरकार से पीड़ित हैं।बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर और डाक्टर राम मनोहर लोहिया के सिद्धान्तों और नेता मुलायम सिंह यादव के संघर्ष के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी समाजवादी लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखती है। भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।इस सम्मेलन में मुख्य रूप से महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह, पूर्व कारागार कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डाक्टर मणिक लाल कश्यप, प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद उर्फ पवन वर्मा, गोण्डा के जिला अध्यक्ष अरशद खां, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूज सिंह, सभा के संयोजक डाक्टर एहसान खान ने अपने सम्बोधन में कहा कि उतरौला विधान सभा क्षेत्र में बहुत सी समस्याएं हैं परन्तु सबसे बड़ी समस्या उन लोगों की है जो उतरौला ब्लाक व तहसील में रहते हुए भी वह राप्ती नदी के उस पार सिद्धार्थनगर जिले के गांव में रह रहे हैं। उन्हें तहसील स्तर व ब्लाक स्तर से किसी योजना  का लाभ नहीं मिल रहा है। यह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है, ऐसे  स्थिति में ध्यान देने की जरूरत है।आदिल हुसैन, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम दयाल यादव,शारून खां राम प्रीति वर्मा, अरूण कुमार वर्मा, गोण्डा के सूरज सिंह, पूर्व प्रधान आबिद अली खां, डाक्टर अताउल्लाह खान, डाक्टर वारिस अली, पूर्व प्रधान विजय पाल यादव, पूर्व प्रधान मनीर पाना,महेश यादव, हीरा लाल यादव, मोहम्मद उमर खां, मोहम्मद अबरार खां मोहम्मद हनीफ खां, नागर दादा, झिनकन यादव, पूर्व प्रधान मोहम्मद अशरफ बब्बू खां, कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव डाक्टर खलीलुल्लाह, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मंजूर कुरैशी शकील अहमद शाह एडवोकेट शाद अशरफ एडवोकेट, डाक्टर राकेश कुमार त्रिपाठी,भीखम सिंह, हैदर कुरैशी, आमिर खान, मोहम्मद तुराब शाह सहित सपा पार्टी व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने