संवाददाता रणजीत जीनगर
पिण्डवाड़ा :- ग्राम पंचायत अजारी में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत समिति सदस्य रंभा देवी और ग्राम पंचायत अजारी उप सरपंच हितेश रावल की अध्यक्षता में कक्षा नवमी में अध्यनरत छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योजना के पात्र छात्राओं का तिलक से स्वागत करके साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान परबत सिंह भाटी ने छात्राओं को नियमित विद्यालय आने और अध्ययन में रुचि रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के इस अवसर पर सुमिता, मीनाक्षी मीणा, नीलम यादव, ललिता धोबी, चंदा मीणा, रीना कुमारी, सकृति अरोड़ा, तारा कुम्हार, उमा यादव, चंद्रपाल सिंह भाटी, राहुल शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know