दिव्य आशीष योग संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ....
दिव्य आशीष योग संस्थान को गर्व से 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं। हम खुद को इस समय के दौरान अनेक मानवीय उत्थानों के साक्षी मानते हैं। आज, हमने दिव्य आशीष योग संस्थान के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर आदर्श और सामर्थ्य का जश्न मनाया |
हमने संस्थान के विकास में अनगिनत चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमारी संघर्षशीलता और समर्थन की शक्ति ने हमें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। हमने योग के माध्यम से समृद्धि, स्वास्थ्य, और आत्मा की शांति के प्रसार का संकल्प निभाया है।
हम इस अवसर पर हमारे संस्थान के सभी सदस्यों, योग शिक्षकों, और छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिनके प्रयासों से हमने इस सपने को हकीकत में बदला है।
आज हम अत्यधिक हर्ष के साथ आप सभी को बताना चाहेंगे कि दिव्य आशीष योग संस्थान लखनऊ के तीसरे स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गयातीसरे स्थापना दिवस समारोह में संस्थान द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में योग क्विज, योग डांस, योग कपल डांस, योग संभाषण, योग वाद विवाद प्रतियोगिता थी। इस तीसरे स्थापना दिवस पर श्री अनिल यादव, पूर्व निदेशक एवं राज्य परियोजना समन्वयक, इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि थे। इनके अतिरिक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक अधिकारी श्री सुमित कुमार श्रीवास्तव एवं संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार गंगवार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। लखनऊ के फाइनेंशियल एनालिस्ट श्री स्वप्निल रस्तोगी भी जज के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षु विद्यार्थियों के अतिरिक्त बहुत से योग प्रेमी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दिव्य आशीष योग संस्थान के निदेशक श्री आशीष एवं आशुतोष के अतिरिक्त मोहम्मद उमर, दिव्या पांडे, कार्यक्रम संचालिका शाहगुफा तबस्सुम, मंजरी डॉ संतोष कुमार (कोषाध्यक्ष दिव्य आशीष योग संस्थान), संरक्षिका श्रीमती लक्ष्मी देवी, सदस्य एडवोकेट विवेक कुमार पांडे, कार्यक्रम के संचालक सूरज राय, इटावा से बृज कुमार वर्मा, राजीव कुमार धनगर, एवं एडवोकेट अनिरुद्ध सिंह लोग उपस्थित थे। योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अपराजिता शर्मा जी, पलक चौरसिया, नितिन मौर्य रहे द्वितीय विजेता साक्षी वर्मा जी, रौनक सोनकर रहे। 36 वर्ष से 55 वर्ग की योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिया गुप्ता जी द्वितीय स्थान रितु गर्ग एवं तृतीय स्थान अपराजिता शर्मा जी ने प्राप्त किया। 20 वर्ष से 35 वर्ष वर्ग की योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी गुप्ता द्वितीय साक्षी वर्मा तृतीय शिल्पी गुप्ता जी ने प्राप्त किया।
हम भविष्य में भी योग के माध्यम से समाज के और अधिक व्यापक उत्थान का अभिनय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आत्मनिर्भरता, संतुलन, और सहयोग के माध्यम से समृद्ध भविष्य की दिशा में काम करते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know