उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार क्षेत्र के परगना सादुल्लाह नगर ग्राम पंचायत घोघरा के निवासी सादिक राम पुत्र जगराम ने राज्य सरकार की भूमि को भू माफियाओं से बचाने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को एक पत्र के माध्यम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त ग्राम वासी सालिक राम पुत्र जग प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत नया नगर बुधीपुर ब्लाक व थाना रेहरा बाजार बलरामपुर द्वारा दिए गए,प्रार्थना पत्र में दर्शाया है,कि ग्राम पंचायत घोघरा में गाटा संख्या 06 रकबा 01 एकड़ 63 डि०जो कि मिलकियत राज्य सरकार की है। जिसमें चकबंदी के पूर्व से सड़क बनी हुई थी जिसकी अंकना चकबंदी के पूर्व से राजस्व अभिलेखों में आकार, पत्र 2 ए पुराने नम्बरानआकार,पत्र41,आकार,पत्र 45 मे सड़क मिलकियत राज्य सरकार की खतौनी में दर्ज है। राम नरेश पुत्र राम बली निवासी घोघरा में राजस्व कर्मचारियों व अभिलेखागार उतरौला के कर्मचारियों से साजिश व सांठ गांठ करके कूट रचना करके बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के फर्जी व जाली वाद संख्या का उल्लिखित करते हुए राजस्व अभिलेखों बिना न्यायलय के आदेश के फर्जी व जाली वाद संख्या का उल्लिखित करते हुए राजस्व अभिलेखों में बीना न्यायलय के आदेश व कोई आदेश न होते हुए भी राजस्व अभिलेखागार उतरौला के कर्मचारियो के मिली जुली भगत बीना किसी आदेश के न होते हुए भी से खाता संख्या 1 गाटा संख्या 6 रकबा 01 एकड़ 63 डि० पर फर्जी बिनिमयआदेश दर्ज करा दिया है।
और न्यायलय का कोई आदेश न होते हुए भी फर्जी आदेश दर्ज करा करके राजस्व कमचारियों से मिली भगत करके सरकार की क्षति पहुंचाई है।और सरकारी सड़क की भूमि को राम नरेश पुत्र राम बली ने राजस्व कमचारियों से कूट रचना करते हुए सड़क की भूमि को अपने नाम बिना किसी विधिक आदेश फर्जी व जाल साज आदेश का हवाला देते हुए अंकित करा लिया है। और फर्जी कूट रचित अंकना कराकर सड़क की भूमि का विक्रय कूटरचना के आधार पर अमल दरामद के आधार पर राम नरेश व उसके परिवार के लोगो ने गाटा संख्या 06 सड़क के भूमि का बैनामा मन्त राम,राम चरन, सुल्लन,छेदी राम,उदय राज, रक्षा राम,अकबर अली, भानमती देवी,आशाराम, फूल मती, श्रीमती सोनू, बिंदेश्वरी प्रसाद, शमसुल्लाह,किसमत अली, फूल चन्द, शान्ती देवी, रेखा कौशल, दीपक कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार श्रीवास्तव,रोहित कुमार श्रीवास्तव,विन्नो देवी, चांदनी, शमशाद,जनकराम, बजरंगी आदि तमाम लोगों के नाम सड़क की भूमि गाटा संख्या 06को करोड़ों रुपयों में विक्रय करके सरकार की क्षति पहुंचाई है। राम नरेश आदि के द्वारा राजस्व अभिलेखों में राजस्व कमचारियों से मिलकर की गई कूट रचना के सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी उतरौला, जिलाधिकारी बलरामपुर, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व अन्य उच्च अधिकारियों को 14/01/22,11/11/22,16/11/22,06/10/22व07/10/22एव अन्य विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिया गया, किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा दिनांक16/11/22को जांच करके राजस्व कमचारियों को सही कराएं जाने के लिए उपजिलाधिकारी उतरौला को सूचित किया था। किन्तु लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा दिए गए आदेश को भी उपजिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। राजस्व की कूटरचित के चलते वित विक्रित भूमि में हिस्सा लेने के करण कोई भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। और जालसाजी व धोखा धड़ी करके उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की भूमि उपरोक्त की क्षति पहुंचाई जा रही है।जाल साजों ने सरकार की पी डब्लू डी की भूमि को भी नहीं छोड़ा, तो आम जनता का क्या होगा।
इस सरकारी भूमि पर भी इसमें सभी लोग संलिप्त होने के कारण यही वजह है कि किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ऐसे स्थिति में महामहिम राज्यपाल महोदया को एक प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपेक्षा की गई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know