राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। शहर की प्रतिष्ठित संस्था बीएसए की दो शिक्षण संस्थाओं के खाते सीज हुए हैं। नगर निगम ने बकया के चलते यह कार्यवाही की है। नगर निगम इन दिनों बडे और पुराने बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान चला रहा है। जिन बकायेदारों द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन बकायेदारों के विरूद्ध खाता सीज एवं सम्पत्ति को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मथुरा पर 70,00,614 रुपये एवं एएसएम पॉलिटेक्निक कॉलेज पर 15,60,461 रुपये कुल बकाया धनराशि 85,61,075 की बकाया वसूली के नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 504 एवं धारा 506 के अन्तर्गत बिल एवं मांग पत्र जारी करते हुए यह कार्यवाही की गई। निगम के अधिकारियों ने बताया कि नियमित रूप से कई बार राजस्व निरीक्षक, कर अधीक्षक एवं कर निर्धारण अधिकारी, अपर नगर आयुक्त द्वारा भी सम्पर्क करने के बावजूद भी धनराशि का भुगतान नगर निगम को नहीं किया गया। इसे के क्रम में बीएसए कालेज ऑफ इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी मथुरा एवं एएसएम पॉलिटेक्निक कॉलेज के खातों को सीज करा दिया गया है। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा कर विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पुराने बकायेदारों से तत्काल शत प्रतिशत करों की वसूली कराना सुनिश्चित करें। जिन बकायेदारों के द्वारा करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उन बकायेदारों के विरूद्ध नगर निगम अधिनियम के अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये।नगर आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिवकुमार गौतम के नेतृत्व में नगर निगम के गृहकर, जलकर, सीवरकर के बड़े बकायेदारों के विरूद्ध लगातार चल रहे अभियान में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा पुराने बकायेदारों से करों की वसूली की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने