मथुरा। सदर तहसील के थाना जैत अंतर्गत गांव में डॉक्टर अंबेडकर के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा को स्थापित करने में ग्राम प्रधान और सामान्य जाति के लोगों ने लाम बंद होकर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध डॉक्टर अंबेडकर समर्थकों के द्वारा किए जाने पर सत्ता पक्ष और प्रशासन की शह पर प्रतिमा को लगाने से रोकने के साथ ही महिला पुरुषों पर जुल्म और अत्याचार किया जा रहा है किस प्रकरण को लेकर बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और न्याय उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह वरिष्ठ बसपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ, जसराम सिंह के नेतृत्व जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के कार्यालय पर मुलाकात कर गांव तोष मैं सत्ता संरक्षित ग्राम प्रधान और उनके समर्थक डॉ आंबेडकर के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज भूखंड पर जाटव समाज के लोगों को डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने से रोका जा रहा है पुलिस भी जाटव समाज के लोगों पर अत्याचार कर रही है और उन्हीं के लोगों को अकारण बंद किया हुआ है महिला और पुरुषों पर जुल्म किया जा रहा है इस मामले को लेकर बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निर्दोष लोग जो पुलिस ने बंद कर रखे हैं उन्हें तत्काल रिहा करने और पुलिस और प्रशासन की देखरेख में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने तथा अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर जसराम सिंह, जिला प्रभारी हेमेंद्र कुमार ,जिला महासचिव ओमप्रकाश बघेल, मुनेंद्र सिंह निगम, कुंदन सिंह बघेल, सत्येंद्र कुमार, योगेंद्र सिंह, राजा राम निगम, जिला कोषाध्यक्ष गुल मोहम्मद के अलावा भारी संख्या में पीड़ित महिला पुरुष शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know