राजकुमार गुप्ता मथुरा।,मथुरा जनपद के फरह ब्लॉक के नगला चंद्रभान (दीनदयाल धाम)फरह में जन्मे उ. प्र. के पूर्व ए. डी. जी. ब्रजभूषण शर्मा को राज्यपाल ने राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य नामित किया है। वे इस पद पर तीन साल आसीन रहेंगे।मृदुभाषी
1991 बैच के आई. पी. एस. बृज भूषण शर्मा की प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा फरह से रही थी। जब वे भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए तो क्षेत्र का सिर गर्व से ऊंचा हो गया था। बत्तीस साल सेवा देने के बाद वे जुलाई 2023 में सेवानिवृत्त हुए। उससे पहले ही उन्होंने समाज सेवा के कुछ प्रकल्प शुरू कर दिए थे। शिक्षा के लिए भी उन्होंने एक नई पहल शिक्षा काया कल्प से जुड़कर की थीजिससे जनपद भर के विद्यालयों में स्पष्ट सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। मंगलवार को राज्यपाल ने उनको राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य नामित किया तो गांव के साथ क्षेत्र के लोगों की खुशी द्विगुणित हो गई। बधाईयों का अबाधित सिलसिला चल पड़ा। लोगों ने घर पहुंचकर बधाई दी तो सोशल मीडिया पर भी।यही वो आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने पूर्वांचल में अपना खौफ रखने वाले मुख्तार के होटल गजल को गिराने, उसकी पसंदीदा ऑडी कार की डुगडुगी पीटकर सीज करने, स्लॉटर हाउस और कई अन्य इमारतों को मिट्टी में मिलाने जैसी सभी कार्रवाई की थी।मानवाधिकार आयोग के सदस्य बनने पर डॉ कमल कौशिक उपाध्यक्ष मेला समिति दीनदयाल धाम, राजेन्द्र प्रधान,भीकम चंद दुबे, दिनेश गौड़,राम पाठक जिला प्रचार प्रमुख मोनू तिवारीआलोक नगर कार्यवाह मनोज मित्तल सह नगर कार्यवाह आदि ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know