एम०एल० के०पीजी कॉलेज बलरामपुर रसायन विज्ञान के बहुआयामी अनुप्रयोग विषय पर हो रहे अतंर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन देश-विदेश से रसायन विज्ञान के वक़्ताओं ने ऑनलाइन एंव ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार साझा किये।
पूर्व में  एम० एल० के०पीजी कॉलेज के विधार्थी रहे एवं वर्तमान में, जापान में कार्यरत वैज्ञानिक डा० तनवीर अहमद खान ने मलेरिया एवं उच्च रक्त चाप के उपचार हेतु अपने शोध को साझा किया। 
  इसके बाद प्रो० हरिशरण मिश्र जो प्रतिष्ठित BARC (बार्क)  के वैज्ञानिक एवं हावर्ड विश्वविद्यालय अमेरिका में विजिटिंग प्रोफेसर हैं, ने रेडियो एक्टिव किरणों का बैक्टीरिया के ऊपर प्रभाव के अपने शोध की विस्तृत चर्चा की।
दीनदयाल विश्वविद्यालय के प्रो० निजामुद्दीन ने जीवन के लिए उपयोगी आवश्यक रसायनों पर चर्चा  करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए शरीर में इनका संतुलन आवश्यक है । 
डा० मो० अदनान खान, कनाडा ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया और हाइड्रोजन का उपयोग स्टील के निर्माण में बताया।
डा० ए० एन० शुक्ला ( वैज्ञानिक बॉटॉनिकल सर्वे ऑफ इंडिया ,नई दिल्ली ) ने बायोडायवर्सिटी कंज़रवेशन पर महत्वपूर्ण सुझाव दिया । दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ सरोज शुक्ला ने पॉलीमर के अनुप्रयोग पर विस्तार से चर्चा की। डॉ भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डॉ खेम बी थापा ने रसायन शास्त्र का भौतिकी में अनुप्रयोग विषय पर अपने विचार रखे। साथ ही साथ व्याख्यान की समानांतर शृंखला चलाई गई जिसमें देश के विभिन्न कोनों से ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन माध्यम से 70 से अधिक लोगो ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त 10 शोधार्थियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने शोध प्रस्तुत किये। इस कांफ्रेंस में 6 देशों के तथा भारत के 13 विभिन्न प्रदेशों से 200 से अधिक लोगो ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रो0 जे पी पांडेय और कॉन्फ्रेंस समान्यक व विभागाध्यक्ष प्रो0 आर के सिंह ने सफल आयोजन के लिए वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव डॉ सुनील कुमार मिश्र ने धन्यबाद ज्ञापन किया। कॉन्फ्रेंस संयोजक प्रो एम अंसारी एवं आयोजन सचिव डॉ बसंत कुमार डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं डॉ ऋषि रंजन पांडे ने सभी छात्राओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। डॉ बसंत कुमार ने कॉन्फ्रेंस की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की ।श्री अभिषेक सिंह ने इस सेमिनार को सफल बनाने में टेक्निकल सहयोग प्रदान किया ।  डॉ अमित कुमार वर्मा, डॉक्टर अरुण कुमार साक्षी शर्मा,डॉ आदिल खान, प्रियांशु मिश्रा, आशुतोष सिंह प्रियांशु पांडे योगेश शुक्ला आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में  महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर एके द्विवेदी, प्रो वीना सिंह ,प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ डी पी मिश्र, डॉ मनीष गुप्ता, प्रखर त्रिपाठी , मोहम्मद अकमल सहित महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।


          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          वी. संघर्ष की रिपोर्ट
             9140451846
               बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने