महराजगंज :-शाइस्ता फातिमा हनफी नें पांच साल अपनी ज़िन्दगी का दूसरा तो वहीं सुरैया फातिमा हनफी व गुलाम अशरफ नूरानी के साथ गुलाम अशरफ जिलानी नें अपने ज़िन्दगी का पहला रोज़ा रखा!
महराजगंज शाहिस्ता फातिमा हनफी नें पांच साल की उम्र में मुकम्मल किया पहला रोज़ा!
शाइस्ता फातिमा हनफी नें 2023 में भी रोज़ा रखी थीं,
यह सब बच्चों एवं बच्चियों के संस्कार के ऊपर जाता है,जब उनके पास माता पिता जैसी नेमत हो तो सबकुछ हो सकता है,रमजान का पाक महीना जब जब आता है तो बच्चियां कुछ ना कुछ कमाल ज़रूर करती हैं, आज कल की बच्चियां बच्चों से आगे ही रहती हैं,जैसे हाफ़िज़ व कारी खैरुद्दीन अलिमी प्रबंधक मदरसा अरबिया सलामतुल उलूम (M.A.S.हाइस्कूल)शिकारगढ़ व जामिया तूज जोहर गर्ल्स कॉलेज नें अपने बच्चों को अच्छी तालीम दी है आज उसी तालीम का नतीजा सामने देखने को मिल रहा है!
बच्चों से ज्यादा बच्चियों का दर्जा बुलंद होता है, यह सब शिक्षा की देन है शिक्षा से ही जिंदगी सवरती है!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know