मथुरा।छाता,प्रगति पब्लिक स्कूल गोवर्धन रोड छाता में इस वर्ष होने वाले परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल सील्ड से नवाजा गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा अपने अपने कक्षा में सत प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बुलाकर सम्मान से पुरस्कृत किया गया, इस दौरान विद्यालय के बच्चों के साथ उनके अभिवावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वही विद्यालय के अध्यापक मयंक द्वारा बताया गया कि आपको अगली कक्षा की परीक्षा में सफलता के लिए लगन और मेहनत की बहुत जरूरत है, उन्होंने आगे की शिक्षा और लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए, विद्यालय के प्रधानाचार्य एस भारद्वाज ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, वकील, आई ए एस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है, समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी बेहद जरूरी है, विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे के पिता किसान मजदूर हैं, तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते अच्छे से मेहनत करनी चाहिए कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know