जौनपुर। कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समारोह का हुआ समापन 

जौनपुर। मडियाहूं पीजी कॉलेज सत्र 2023 2024 वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज स्वर्गीय राजकिशोर तिवारी स्टेडियम मडियाहू पीजी कॉलेज में संपन्न हुई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता समारोह में पीजी कॉलेज के बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, b.ed एवं बीटीसी के छात्रों ने प्रतिभा किया। खेल प्रभारी प्रो उमेश राव एवं सह प्रभारी अरुण कुमार के निर्देशन में स्वस्थ वातावरण में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
          
क्रिकेट का प्रथम विजेता बीए ए टीम द्वितीय विजेता बीएससी बी टीम महिला कबड्डी की प्रथम विजेता बा तथा द्वितीय विजेता ब टीम रही पुरुष कबड्डी प्रथम स्थान बा प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान बा बी टीम को मिला। 200 मीटर की दौड़ में अंकित वर्मा प्रथम सचिन द्वितीय 800 मीटर महिला दौड़ में प्रीति गौतम प्रथम खुशबू पटेल द्वितीय 1600 मीटर की दौड़ में प्प्रदीप राजभर प्रथम और प्रमोद पाल द्वितीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो में रवि शिल्पकार डिस्कस थ्रो में सागर शिल्पकार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण माड़ीयाहुं तहसील के उप जिला अधिकारी कुणाल गौरव तहसीलदार के कृष्णा राज सिंह यादव के हाथों संपन्न हुआ। 

साथ में संदीप सिंह, प्रमोद यादव, सत्येंद्र मौर्य तहसीलदार मडियाहू में भी छात्रों को मेडल प्रदान किया गया। प्रमोद श्रीवास्तव पंकज पाठक ने भी सक्रिय भूमिका का निर्माण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसके पाठक ने उपस्थित अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के उप्राचार्य प्रो अंजनैय पांडेय, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो अजय वर्मा, डॉ बृजेश चौबे, डॉक्टर सुशील मिश्रा, डॉक्टर देवेंद्र उपाध्याय, डॉ श्याम दत्त दुबे एवं कॉलेज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वेद प्रकाश चौबे ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने