आज दिनांक 30 मार्च 2024 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमना पार्क बलरामपुर में सत्र 2023 - 24 का वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केनरा बैंक के मैनेजर सर्वेश तिवारी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल शुक्ल जी एवं आरएसएस के जिला प्रचारक अनिल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के सह प्रबंधक एवं पूर्व छात्र डॉ दिव्य दर्शन तिवारी एवं प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह जी तथा अनेक अभिभावक, पूर्व छात्र तथा भैया बहिन एवं आचार्यगण की उपस्थिति रही।
 इस वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान कक्षा षष्ठ से लकी कश्यप ने 74.75 अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, इसी प्रकार सप्तम से जय मिश्रा 90.05 कक्षा अष्टम से आदर्श मिश्रा ने 90.75 कक्षा नवम से प्रीति शुक्ला ने 83 प्रतिशत, एकादश से प्रांजलि मिश्रा ने 83.30 अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
 इसी प्रकार प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा चतुर्थ से भैया आयुष्मान श्रीवास्तव तथा कक्षा पंचम से बहन प्रगति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने बधाई देते हुए और अधिक परिश्रम करके श्रेष्ठ अंक लाने तथा विद्यालय के गौरव बढ़ाने का कार्य के लिए प्रोत्साहित किया मुख्य अतिथि ने भैया बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा श्री कृष्ण गोपाल शुक्ल जी ने परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए अभिभावकों को अपने पाल्यों एवं उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखने की सलाह दी।
 इस अवसर पर पूर्व छात्र योगेश तिवारी शिशु मंदिर के व्यवस्था प्रमुख दान बहादुर सिंह तथा मदन मोहन त्रिपाठी जी रीना जी कमलेश जी प्रमोद जी सत्य प्रकाश जी नीरज जी प्रियांशु जी सोमेश जी मीना श्रीवास्तव श्रेष्ठा जी जानकी शरण जी सुधा जी राज कुमार जी की उपस्थिति रही।
 कार्यक्रम का संचालन डॉ साधना जी एवं जानकी शरण जी ने किया।

        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          वी. संघर्ष✍️
          9140451846
            बलरामपुर। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने